अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेस को झटका, प्रदेश प्रवक्ता ने छोडी पार्टी

नाशिक/दि.15 – निकाय चुनाव के मुहाने पर नाशिक में कांग्रेस को तगडा झटका लगा है. पार्टी की प्रमुख नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेमलता पाटिल ने पक्ष छोडने की घोषणा कर दी है. वे 6 बार नाशिक पालिका में नगरसेवक रही है. उन्होंने कहा कि, पार्टी में उन्हें महत्व नहीं दिये जाने से वे नाराज हुई जबकि उन्होंने हर बार पार्टी का आदेश शिरोधार्य किया. महापौर और विधानसभा के चुनाव पार्टी आदेश पर लडे. डॉ. पाटिल ने विधानसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक वोट प्राप्त किये थे. उन्होंने कहा कि, अब कांग्रेस में रहने की इच्छा नहीं है. किसी अन्य दल में प्रवेश के बारे में डॉ. पाटिल ने सकारात्मक उत्तर दिया. किंतु अभी पार्टी का नाम नहीं बताया.

Back to top button