अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव के मुहाने पर उद्धव ठाकरे को झटका

पोहरादेवी के महंत सुनील महाराज का इस्तीफा

* पार्टी बाबत व्यक्त किया खेद
मुंबई/दि. 23 – विधानसभा चुनाव घोषित हो गए है. मंगलवार 22 अक्तूबर से नामांकन दाखिल करना शुरु हो गया है. इस कारण राज्य की राजनीति में गतिविधियों में तेजी आ गई है. ऐसे में अनेक नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में प्रवेश करते दिखाई दे रहे है. चुनाव की पृष्ठभूमि पर सभी दलों के नेता जोरशोर से काम में लग गए है. इस विधानसभा चुनाव में महायुति के खिलाफ महाविकास आघाडी की लडाई रहनेवाली है. चुनाव के लिए उम्मीदवारों को एबी फॉर्म भी दिए जा रहे है. महाविकास आघाडी के उम्मीदवारों की सूची भी जल्द घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है.
ऐसे में चुनाव में शिवसेना ठाकरे गुट को बडा झटका लगा है. पोहरादेवी के महंत सुनील महाराज ने शिवसेना उबाठा से इस्तीफा दे दिया है. महंत सुनील महाराज ने ठाकरे गुट का इस्तीफा देते हुए अपना खेद भी व्यक्त किया. 10 माह में 10 मिनट भी उद्धव ठाकरे का समय नहीं मिला. इस कारण उद्धव ठाकरे समय न देने से पार्टी से बाहर निकलने का निर्णय लिया रहने की जानकारी सुनील महाराज ने दी.

* सुनील महाराज ने क्या कहा?
सुनील महाराज ने कहा कि, उन्होंने उद्धव ठाकरे से मोबाइल पर संपर्क किया और मेसेज भी किया. पार्टी मजबूत करने के लिए और समाज के हित के लिए उनसे मुलाकात करने का अनुरोध किया. उद्धव ठाकरे के पीए रवि म्हात्रे से भी अनेक बार संपर्क किया. उनसे उद्धव ठाकरे से मिलने का समय मांगा. लेकिन पिछले एक साल से 10 मिनट भी मिलने का समय नहीं दिया. समय मांगकर भी मुलाकात नहीं होती होगी और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता हो तो पार्टी में अपनी आवश्यकता नहीं है, यह बात इससे साबित होती, ऐसा सुनील महाराज ने कहा. एक वर्ष पूर्व मातोश्री पर जाकर पोहरादेवी के महंत सुनील महाराज ने उद्धव ठाकरे के हाथों शिवबंधन बांधा था. सुनील महाराज ने उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है. पत्र में निराश होकर पार्टी का इस्तीफा देते रहने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button