124 दिन छकाने के बाद शूटर शुक्ला गिरफ्तार
नागपुर का पुणेकर हत्याकांड
* पुलिस ने लुधियाना में दबोचा
नागपुर/दि.27 – यहां के चर्चित फोटोग्राफर विनय पुणेकर को गोली से उडाने वाले आरोपी हेमंत शुक्ला को पुलिस ने होशियारी से लगातार नजर रखकर आखिरकार दबोच ने में सफलता पायी है. आरोपी शुक्ला को पुलिस टीम ने पंजाब के लुधियाना से दबोचा. शुक्ला द्वारा नया फोन नंबर लेते ही उस आधार पर पुलिस ने उसका पता ठिकाना निकाला एवं उसे गिरफ्तार किया. शुक्ला को नागपुर लाया जा रहा है. लोकल कोर्ट में उसे ट्रान्झिट वॉरंट पर नागपुर ले जाने की अनुमति मिल गई है.
बता दें कि, शुक्ला नागपुर पुलिस को पूरे 124 दिन चकाता रहा. उसने गत 24 फरवरी को राज नगर में फोटोग्राफर पुणेकर को प्वॉईंट ब्लैंक रेंज से दो गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा था. यह हत्याकांड प्रेम प्रकरण के कारण होने की पुलिस की जानकारी थी. शुक्ला की पत्नी के साथ फोटोग्राफर पुणेकर की नजदीकीयां कथित रुप से बढ रही थी. पुलिस ने साक्षी ग्रोवर को घटना के दिन ही अरेस्ट कर लिया था. शहर का चर्चित प्रकरण होने से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. उसके लुधियाना चंडीगड रोड पर सेक्टर-32 में सप्ताहभर से रहने की भनक मिलते ही नागपुर पुलिस का दल फौरन लुधियाना पहुंचा और आरोपी को पकडा.