अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहन योजना को रोक दे क्या?

सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली/दि.28- महाराष्ट्र में काफी लोकप्रिय हो रही ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना को हमने रुकवा देना चाहिए क्या, इस आशय का सवाल सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई ने महाराष्ट्र सरकार से किया है. पुणे के पाषान स्थित जमीन के मुआवजा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रहते समय लाडली बहन योजना का कई बार उल्लेख हुआ. जबकि दोनों मामलों का आपस में कोई संबंध नहीं था. ऐसे में राज्य सरकार पर जमीन मुआवजा मामले में टालमटोल किये जाने को लेकर फटकार लगाते हुए उपरोक्त सवाल किया. साथ ही इस मामले में जल्द ही नया हलफनामा पेश करने का निर्देश देते हुए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेशकुमार को कारण बताओ नोटीस भी जारी की. साथ ही वनविभाग के सचिव को इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने हेतु कहा.

Related Articles

Back to top button