मनसे के घोषणापत्र में योजनाओं की वर्षा
राज ठाकरे ने प्रसिद्ध किया घोषणापत्र
* महिलाएं, रोजगार, किले के संरक्षण पर जोर
मुंबई /दि. 15- विधानसभा चुनाव के प्रचार चरम पर पहुंचने के बीच आज शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस समय अनिल शिदोरे भी उपस्थित थे. मनसे ने अपने घोषणापत्र को ‘आम्ही हे करु’ यह शीर्षक दिया है. घोषणापत्र में महिला वर्ग, युवाओं और स्वास्थ की दृष्टि से आश्वासनों की झडी लगाई गई है. योजनाओं की भी इसमें बौच्छार होने का दावा किया गया है. इस बीच 17 नवंबर को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की सभा को अभी तक अनुमति नहीं मिलने की जानकारी है.
* मनसे के घोषणापत्र में क्या-क्या?
भाग एक में मूलभूत आवश्यकता और बेहतर जीवनमान संबंधी घोषणाएं शामिल है. जिसमें पर्याप्त अन्न, पेयजल, निवास, महिला कानून, सुव्यवस्था, स्वास्थ, खेल, प्राथमिक शिक्षा, रोजगार, औद्योगिक नीति, मराठी सम्मान, प्रशासन आदि का समावेश है. भाग दो में मनसे ने बेहतर संचार सेवाएं, बिजली, पानी का नियोजन, पूरे राज्य में सडकों के जाल, घनकचरा प्रबंधन, मल निस्सारण, पर्यावरण और जैव विविधता के बारे में आश्वासन दिए है. तीसरे भाग में प्रगति के अवसर, राज्य की नीतियां, कृषि और चौथे भाग में मराठी अस्मिता का समावेश किया गया है.