* सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से हडकंप
नागपुर/दि.19 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में बडे पैमाने पर गडबडी करते हुए कुछ उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका में अंक बढाए जाने का आरोप फिलहाल सोशल मीडिया पर शुरु है. स्पर्धा परीक्षार्थियों का नेतृत्व करने वाले एक संगठन ने इस परीक्षा में गडबडी होने का आरोप लगाया है. साथ ही एमपीएससी के अध्यक्ष की सेवा निवृत्ति के लिए दो दिन का समय काफी रहने के दौरान ही यह पूरी गडबडी कैसे हुई, इसे लेकर संदेह जताया जा रहा है. विगत दो दिनों से ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर बलिराम डोले की यह पोस्ट जमकर वायरल है. जिसके चलते कई तरह के संदेह भी व्यक्त किए जा रहे है. बलिराम डोले द्बारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के मुताबिक मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ उम्मीदवारों के अंक बढाए गए थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मामला उजाकर होते ही संबंधित विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को पुनर्जांच के लिए भेजा गया. हालांकि इस संदर्भ में अब तक एमपीएससी द्बारा कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.