अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शिक्षक घोटाले की एसआईटी करेगी जांच

विधायक संदीप जोशी ने बताया

नागपुर/दि.6 – शालार्थ आईडी घोटाले की विशेष जांच दल एसआईटी द्वारा जांच किये जाने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अनुकूल रहने की जानकारी विधायक संदीप जोशी ने दी. जोशी ने ही पिछले दिनों यह डिमांड उठाई थी. उनका आरोप है कि, यह घपला केवल नागपुर तक सीमित न होकर संपूर्ण राज्य में होने की आशंका है.
पिछले पखवाडे भर से नागपुर जिले में शिक्षा विभाग की बोगस नियुक्तियां, नियमबाह्य मान्यता, शालार्थ आईडी घोटाला आदि गंभीर मामले उजागर हुए है. विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री फडणवीस से घपले की जांच हेतु विशेष समिति गठित करने पत्र लिखा था. जोशी का कहना है कि, फडणवीस ने उनके पत्र को जांच कर कार्रवाई करें, इस नोट के साथ आगे बढाया है. सहायक संचालक श्रेणी के अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने कहा गया है. विशेष जांच समिति बनाये जाने की स्थिति में उसका नेतृत्व कौन करेगा, इस प्रकार कौतुहल अब देखा जा रहा है.

Back to top button