अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रतापगढ से दबोचा छठवां आरोपी

गाडगे नगर टीम लायी अमरावती

* मामला ज्वेलर जावरे से दिनदहाडे लूट का
अमरावती/दि.14 – 10 दिन पहले जवाहर नगर नवसारी में जावरे ज्वेलर्स के संचालक पिता-पुत्र को दिनदहाडे लूटने के आरोपी को गाडगे नगर पुलिस ठेठ यूपी के प्रतापगढ जाकर दबोच लायी. आरोपी का नाम धनंजय यादव है. जिससे वारदात में लिप्त आरोपियों की संख्या बढकर 6 हो गई है. पहले ही 5 आरोपियों को कोर्ट में 16 सितंबर तक कस्टडी रिमांड में रखने की अनुमति दे रखी है.
* यह टीम लायी दबोच
गाडगे नगर के थानेदार प्रशांत माने के निर्देशन में एपीआई मनोज मानकर, पीएसआई संजय ठाकरे, हेकां संजय इंगले, गुलरेज खान, नंदकिशोर, सागर भोजने, चालक वसीम आदि ने 1100 किमी का फासला तय कर प्रतापगढ जाकर आरोपी यादव को दबोचा. उसे लेकर टीम अमरावती लौटने की जानकारी थानेदार माने ने दी. गुरुवार रात इसी प्रकरण में नागपुर के पूर्व पुलिस कर्मचारी नितनवरे सहित 3 को पकडा गया था. जबकि नागपुर के गोधनी क्षेत्र से ही आरोपी गयासुद्दीन और मोहम्मद वसीम सोमवार शाम दबोचे गये थे. आरोपियों से लूट के माल में से 3 किलो चांदी रिकवर की गई थी. जावरे ने लगभग 25 किलो चांदी की बैग लूटे जाने की शिकायत गत 4 सितंबर को लिखायी थी. शिकायत में कहा गया था कि, आरोपियों ने कार और बाइक पर सवार होकर जावरे पिता-पुत्र से झटापट कर और उन पर घातक अस्त्रो से वार कर लूटपाट की थी. आरोपी धनंजय यादव यह बाइक पर सवार था.

Back to top button