अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में छठवें वित्त आयोग की होगी स्थापना

एएनटीएफ के 346 पदों पर होगी भर्ती

* राज्य की केबिनेट बैठक में 6 बडे निर्णय
मुंबई /दि. 18- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अध्यक्षता के तहत आज मंत्रालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें छठवें राज्य वित्त आयोग की स्थापना करने तथा मादक पदार्थ विरोधी टास्क फोर्स (एएनटीएफ) हेतु 346 नए पद निर्माण करते हुए पद भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करने सहित 6 बडे व महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. वहीं उम्मीद के अनुरुप आज की केबिनेट बैठक में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को मनोरंजन करमुक्त यानी टैक्स फ्री करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया.
आज हुई केबिनेट बैठक में कृष्णा-कोयना सिंचाई योजना के तहत म्हैसाल सिंचाई योजना हेतु सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित करने व योजना की उर्जा कार्यक्षमता को सुधारने हेतु 1594.09 करोड रुपयों की निधि को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है. इस योजना के जरिए अकालग्रस्त क्षेत्रों के 1,08,197 हेक्टेअर कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. साथ ही जलगांव जिले की चालीसगांव तहसील अंतर्गत वरखेडे लोंढे मध्यम प्रकल्प हेतु 1275.78 करोड रुपयों की निधि को संशोधित प्रशासकीय मान्यता देने का निर्णय लिया गया. जिससे चालीसगांव एवं अडगांव तहसील के 8290 हेक्टेअर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रीय राज्यमार्ग लॉजिस्टिक व्यवस्थापन लि. नामक कंपनी के मार्फत रोप-वे के काम हेतु आवश्यक जगह उपलब्ध कराने को मान्यता प्रदान की गई. इसके अलावा केबिनेट की बैठक में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को पुणे के मौजे एरंडवना में मात्र एक रुपए में सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया.

Back to top button