अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर- पुणे रूट पर बढेंगे स्लीपर, जनरल कोच

यात्रियों की सुविधा, मिलेगी कन्फर्म टिकट

नागपुर/दि.8- दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत देनेवाला निर्णय किया है. नागपुर पुणे सहित अनेक रूट और लंबी दूरी की गाडियों में स्लीपर तथा जनरल कोच बढाए जाने की घोषणा की है. इससे सामान्य यात्रियों को सुविधा होगी. कन्फर्म टिकट मिलेगी.
पुणे, बिलासपुर एक्सप्रेस 12849/ 12850 में आगामी नवंबर से दो जनरल और एक स्लीपर कोच जोडा जायेगा. ऐसे ही बीकानेर बिलासपुर ट्रेन 20845/ 20846 ट्रेन में 31 अक्तूबर से स्लीपर और जनरल का एक- एक कोच बढा दिया जायेगा. बिलासपुर- भगत की कोठी 20843/ 20844 ट्रेन में भी 4 नवंबर से अतिरिक्त जनरल और स्लीपर कोच बढाया गया है. चेन्नई- बिलासपुर, कोरबा- अमृतसर टे्रनों में भी शयनयान और जनरल बोगिया बढाने की घोषणा रेलवे ने की है.

Back to top button