* छोटे व्यापारियों को भी राहत
मुंबई/ दि. 15- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उर्जा मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घरों और छोटे दुकानदारों को बिजली के स्मार्ट मीटर से छूट दे दी. फडणवीस ने कहा कि लोगों के विरोध को देखते हुए सरकार ने घरों और छोटे व्यापारियों के यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का निर्णय किया है. महावितरण कंपनी को इस बारे में शीघ्र अधिकृत निर्देश दिए जायेंगे. यह जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी की बैठक उपरांत दी.
इस बैठक में भाजपा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे. जिसमें प्रीपेड स्मार्ट मीटर का मुद्दा उपस्थित हुआ तब सामान्य ग्राहकों के यहां ऐसे मीटर नहीं लगेंगे. बडी दुकानों, शोरूम और उद्योगों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय कायम रहेगा.
उल्लेखनीय है कि अमरावती में बिजली कंपनी के कार्यालयों से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत हो चुकी थी. पूरे राज्य में चार कंपनियों को मीटर लगाने के ठेके दिए गये थे. इन्ही मीटर को बाद में प्रीपेड मीटर में बदला जाना था. जिसका अनेक राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे थे. जगह-जगह प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध हुआ था.