* मैकेनिक की सहायता से निकालकर सांप जंगल में छोडा
धारणी/ दि.13– बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप बिलों से बाहर आकर यहां-वहां भटकते है. जहां जगह मिले वहीं छिपकर बैठ जाते है. इस मोैसम में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरुरत है. ऐसी एक घटना धारणी के मांडू गांव में उजागर हुई. रात के समय घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल की हेडलाइट में सांप घुसकर बैठ गया. दूसरे दिन निलेश मालवीय नामक युवक जब मोटरसाइकिल चलाने लगा तो हेडलाइट से निकलकर सांप उसके हाथ पर आ गया. जैसे तेैसे युवक ने सांप से अपने आप को बचाया. उसके बाद मेैकेनिक के सहायता से सांप को बाहर निकालकर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड आये.
धारणी तहसील में इस समय मुसलाधार बारिश शुरु है. तहसील के मांडू गांव में रहने वाले निलेश मालविय ने शाम के वक्त घर के सामने मोटरसाइकिल खडी की. बारिश शुरु होने के कारण वे घर से नहीं निकले. आज सुबह वे मोटरसाइकिल से टिटंबा गांव जाने के लिए निकले. मोटरसाइकिल चलाते समय अचानक मोटरसाइकिल के हेडलाइट के मॉस्क से एक सांप निकलकर निलेश के हाथ पर चढने लगा. यह देखकर घबराए निलेश ने अपना हाथ झटका. जिसके कारण सांप वापस मोटरसाइकिल के मॉस्क में चला गया. सौभाग्य से सांप ने निलेश को नहीं काटा. इसके बाद निलेश अपनी मोटरसाइकिल बडी सावधानी से मैकेनिक के पास ले गया. मैकेनिक ने मोटरसाइकिल के हेडलाइट का मॉस्क खोला. उसमें कुंडली मारकर सांप बैठा हुआ था. सर्पमित्र की सहायता से उस सांप को पकडकर सुरक्षित जंगल में छोडा. बारिश के मौसम में मोटरसाइकिल, घर में सामने रखे जुते व अन्य वस्तुओं में सांप दुबककर बैठ जाते है. सावधानी नहीं बरती गई तो बडा हादसा होने को भी देर नहीं लगती. बारिश के मौसम में वाहन बाहर खडे करते समय, जुतों को सुरक्षित रखने व अन्य सामग्री जिसमें सांप दुबककर बैठ सके ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित रखे. जिससे आने वाला बडा खतरा टल सकता हेै, ऐसा आह्वान इस घटना से सबक लेने वाले निलेश मालविय ने जनता से किया है.