अन्य शहर

नारायणनगर, अवधुत नगर की समस्या सुलझाएं

मुख्याधिकारी पराग वानखडे को सौंपा निवेदन

दर्यापुर/ दि. 6-नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रं. 10 व 12 अवधुत नगर, नारायण नगर की समस्याएं सुलझाए, ऐसी मांग परिसर के नागरिको द्बारा मुख्याधिकारी से की गई. जिसमेंं इस आशय का निवेदन रेल्वे स्टेशन मित्रमंडल अध्यक्ष दीपक बगाले, उपाध्यक्ष गोकुल संगेले व मनसे के अनिकेत सुपेकर ने मुख्याधिकारी पराग वानखडे को सौंपा.
शहर के प्रभाग क्रं 10 व 12 में पिछले 20 से 25 वर्षो से नागरिको को सुविधा के लिए पथदिप, रास्ते नहीं है. साथ ही नियमित साफ सफाई भी नहीं की जाती. अनेको बार तत्कालीन नगर सेवको को प्रभाग की समस्याओं से अवगत करवाया गया था. किंतु नगरसेवको द्बारा इस मामले की दखल नहीं ली गई. फिलहाल बारिश का मौसम शुरू है. जिसमें इन प्रभागों में मुरूम बिछाया जाए व पथदीप शुरू किए जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. निवेदन सौंपते समय राजू पटेल, पवन कैथवास, धीरज तायडे, अभय कैथवास, सुषमा जामनिक, चंदा धाबे, आशा दाभाले, कल्पना तायडे, श्यामला कैथवास, कमला झनके उपस्थित थे.

Back to top button