अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी परिणाम के बाद बदल जाएंगे कुछ समिकरण

राकांपा नेता वलसे पाटील के बयान से मची खलबली

* हंगामा मचने पर वलसे पाटील ने किया बात संभालने का प्रयास
पुणे/दि.8- मविआ, महायुति की ओर से अपनी सरकार आने का दावा किया जा रहा है. दूसरी ओर महायुति का महत्व का घटक पक्ष के नेता अजित पवार गट के नेता सहकार मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने चुनाव परिणाम के बाद गणित बदलेंगे का वक्तव्य किया है. इस विषय पर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं चल रही है. वही चर्चाओं के बाद वलसे पाटील ने अपने बयान को वापस लिया है.
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किस पार्टी के कितने विधायक चुनकर आते हैं. यह महत्व का रहेंगा. तभी सही समीकरण परिणाम के बाद शुरु होंगे. मगर कुछ समीकरण गणित बदल जाएंगे. वलसे पाटील यह अभी अजित पवार गट के है फिर भी वे शरद पवार के निष्ठावान है. उन्होंने स्वयं ही यह बात कही थी. विधानसभा लडने के लिए वे शरद पवार गट में प्रवेश करेंगे, ऐसी भी चर्चा शुरू थी. जिसके कारण विधानसभा के परिणाम लगने के बाद किसे कितनी जगह मिलेगी. इसका अंदाज लेकर शरद पवार व अजित पवार दोबारा एकत्रित आएंगे. ऐसी भी चर्चा लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शुरू है. जिसे वलसे के बयान से जोडकर देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button