कुछ अधिकारी कर रहे मविआ के लिए काम
मंत्री मुनगंटीवार ने लगाया संगीन आरोप
नागपुर /दि.24- प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य के कुछ अधिकारियों को लेकर खुले तौर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, राज्य के कुछ अधिकारी महाविकास आघाडी के लिए काम कर रहे है और ऐसे अधिकारियों द्वारा आचार संहिता का इंतजार करते हुए कुछ विषयों पर जानबूझकर लटकाकर रखा जा रहा है. अत: सीएम शिंदे ने ऐसे अधिकारियों को तुरंत आडे हाथ लेना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर मंत्री मुनगंटीवार ने कैबिनेट की बैठक में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, मविआ के समर्थक रहने वाले अधिकारियों द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों को आगे ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही महत्वपूर्ण विषयों को आचार संहिता तक ऐसे अधिकारियों द्वारा जानबुझकर लटकाया जा रहा है. ऐसे कुछ चुनिंदा अधिकारी महायुति सरकार के लिए पूरी तरह से नकारात्मक है. जिन्हें सख्त चेतावनी दिये जाने की जरुरत है. क्योंकि आगामी चुनाव के बाद भी महायुति की ही सरकार बनने वाली है. तब ऐसे अधिकारियों से बखूबी निपटा जाएगा.