अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नागपुर दिल्ली के बीच कुछ रेलगाडियां रद्द

नागपुर/दि.6 – मध्य रेल्वे के नागपुर विभाग अंतर्गत नागपुर-आमला रेल्वे स्टेशन के बीच स्थित गोधनी रेल्वे स्टेशन पर तीसरी रेल्वे लाइन से संबंधित पहले चरण के यार्ड रिमॉडलिंग के काम हेतु कुछ रेलगाडियों को रद्द किया गया है तथा कुछ रेलगाडियों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
इस संदर्भ में मध्यरेल्वे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 6 व 8 जनवरी को गाडी क्र. 61118 आमला-नागपूर व गाडी क्र. 61119 नागपूर-आमला मेमू को रद्द किया गया है. इसी तरह 8 जनवरी को गाडी क्र. 61120 आमला-नागपूर मेमू व गाडी क्र. 61117 नागपूर-आमला मेमू रद्द रहेगी. इसके अलावा 6 जनवरी को गाडी क्र. 12159 अमरावती-जबलपूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आधा घंटे की देरी से तथा 8 जनवरी को गाडी क्र. 12159 अमरावती-जबलपूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ घंटे की देरी से छूटेगी. इसके साथ ही गाडी क्र. 12924 नागपूर-दानापूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 जनवरी को अपने निर्धारित समय से डेढ घंटे की देरी से छूटेगी.

Back to top button