अन्य शहरमुख्य समाचार

नागपुर खंड में विकास कामों के चलते कुछ रेलगाडियां रद्द

कुछ यात्री ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट

नागपुर/दि.30– दक्षिण-पूर्व मध्य रेल के नागपुर विभाग में राजनांदगांव से कलमना के दौरान तीसरी लाईन का काम किया जा रहा है. जिसके चलते कुछ रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ रेलगाडियों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है.
जिसके तहत 30 जून को गाडी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गाडी संख्या 12409 रायगड-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 20845 बिलासपुर-बिकानेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. साथ ही गाडी संख्या 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस को नागपुर रेल्वे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 30 जून को गाडी संख्या 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस को गोंदिया की बजाय नागपुर स्टेशन से छोडने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को 30 जून को नागपुर रेल्वे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.

Related Articles

Back to top button