अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस की मारपीट से ही हुई थी सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत

न्यायदंडाधिकारी की रिपोर्ट में पुलिस पर आरोप

परभणी/दि.21 – परभणी के नवामोंढ पुलिस थाने में पुलिस द्वारा की गई मारपीट की वजह से ही सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत हुई थी और सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेदार है, इस आशय का निष्कर्ष मामले की जांच करते हुए न्यायदंडाधिकारी द्वारा निकाला गया है और इससे संबंधित उक्त रिपोर्ट राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष पेश भी कर दी गई है. जिसके बाद आयोग ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.
बता दें कि, परभणी में विगत 10 दिसंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने संविधान की प्रतिकृति की अवमानना की थी. जिसके खिलाफ 11 दिसंबर को परभणी में संविधान की अवमानना के खिलाफ आंदोलन हुआ था और इस आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में रहते समय मौत हो गई थी. जिसके बाद सूर्यवंशी के परिजनों एवं परिचितों ने आरोप लगाया था कि, सोमनाथ सूर्यवंशी के साथ पुलिसवालों द्वारा बेदम पिटाई की गई थी. जिसकी वजह से सूर्यवंशी ने न्यायिक हिरासत में रहते समय दम तोड दिया था. इसके साथ ही सूर्यवंशी की मौत के लिए जिम्मेदार रहनेवाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हेतु आंबेडकरवादियों ने विगत जनवरी माह में परभणी से मुंबई तक लाँग मार्च भी निकाला था. ऐसे में चारों ओर से बढते दबाव के चलते पीआय अशोक घोरबांड, पीएसआय कार्तिकेश्वर तुर्णर, पुलिस कर्मी सतीश गैठनकर, मोहित पठान और राजेश जठाल को निलंबित भी किया गया था. साथ ही न्यायदंडाधिकारी की अगुवाई में इस पूरे मामले की जांच करनी शुरु की गई थी और अब न्यायदंडाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट राज्य मानवाधिकार आयोग को सौंप दी है. जिसमें स्पष्ट रुप से सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के लिए पुलिसवालों को ही दोषी बताया गया है.

Back to top button