घर जमाई ने पत्नी, ससुर व दो सालों को उतारा मौत के घाट
यवतमाल के कलंब में सनसनीखेज हत्याकांड
* घटना के वक्त चारों लोग गहरी नींद में थे, अचानक सब्बल से किया धडाधड वार
* हमले में सास हुई गंभीर रुप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
* तीरझडा पारधी बेडे की घटना, घर और खेत में अंजाम दी गई वारदात
* ससुराल में खुद के साथ अपमानास्पद व्यवहार होने से व्यथित था घर जवाई
यवतमाल/दि.20 – यवतमाल जिले की कलंब तहसील अंतर्गत तीरझडा गांव स्थित पारधी बेडे पर घर जमाई के तौर पर रहने वाले गोविंद वीरचंद्र पवार ने बीती रात अपनी पत्नी रेखा पवार सहित ससुर पंडित घोसले तथा दो साले ज्ञानेश्वर घोसले व सुनील घोसले को सब्बल से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. साथ ही सास रुख्मा घोसले को भी सब्बल मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस हमले में गंभीर रुप से घायल रुख्मा घोसले की जान जैसे-तैसे बच गई. जिसका फिलहाल यवतमाल के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घर जमाई गोविंद पवार द्वारा अपनी पत्नी सहित 4 लोगों को एकसाथ मौत के घाट उतार दिए जाने की इस घटना को लेकर कलंब तहसील सहित पूरे यवतमाल जिले में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं कलंब पुलिस ने हत्यारोपी गोविंद पवार को गिरफ्तार करते हुए अपनी हिरासत में ले लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुलत: कलंब का रहने वाला गोविंद पवार विवाह के बाद घर जमाई के तौर पर अपनी पत्नी रेखा के साथ तीरझडा पारधी बेडे में स्थित अपनी ससुराल में ही रहा करता था. सूत्रों के मुताबिक गोविंद पवार के साथ उसके सास-ससुर तथा पत्नी व दोनों सालों द्वारा अपमानास्पद व्यवहार किया जाता था. साथ ही ससुरालियों द्वारा अक्सर ही गोविंद पवार के साथ झगडा भी किया जाता था. जिससे वह काफी व्यथित था और इसी वजह से उसने मंगलवार की रात इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया. जिसके तहत गोविंद पवार ने बीती रात 11 बजे खेत में रखवाली का काम कर रहे अपने साले सुनिल घोसले को भोजन का डिब्बा पहुंचाने हेतु अपनी पत्नी रेखा को अपने साथ लिया और खेत में पहुंचने के बाद सुनिल घोसले तथा पत्नी रेखा पवार के सिर पर सब्बल मारकर उन्हें वहीं पर मौत के घाट उतार दिया. उन दोनों को मारने के बाद गोविंद पवार तीरझडा गांव स्थित अपने घर पर लौटा. जहां पर गहरी नींद में सो रहे ससुर पंडित घोसले व बडे साले नाना घोसले के सिर और गर्दन पर सब्बल से वार कर उन्हें भी मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. इस समय तक पास में ही सो रही रुख्मा घोसले नींद से जाग गई थी. जिसे मारने के लिए गोविंद ने अपना मोर्चा उसकी ओर मोडा और उस पर भी सब्बल से वार किया. जिसमें रुख्मा घोसले गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद गोविंद पवार मौके से भाग गया. इस समय तक चीखपुकार सुनकर आसपास रहने वाले लोगबाग मौके पर पहुंच चुके थे तथा तुरंत ही घटना की जानकारी कलंब पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस ने दोनों स्थानों पर पंचनामा करते हुए चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु कलंब स्थित ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर गांववासियों की अच्छी खासी भीडभाड लग गई थी. इसी दौरान कलंब पुलिस ने तेजी के साथ जांच करते हुए गोविंद पवार को खोज निकाला तथा उसके खिलाफ 4 लोगों की हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.