* बैंक के पीछे छिपकर बैठा दामाद गिरफ्तार
* हरिसाल के फैलढाणे की सनसनीखेज घटना
धारणी/ दि.9- उधारी के रुपए वापस लेने को लेकर चल रहे विवाद में दामाद ने सो रहे अपने चाचा ससुर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना धारणी तहसील के हरिसाल स्थित फैलढाणा में घटी. राजेश उर्फ बद्दू भारत गिरी यह मृतक चाचा ससुर का नाम है. हत्या के बाद बैंक के पीछे छिपकर बैठे दामाद करण पंजाबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजेश उर्फ बद्दू भारत गिरी (40, हरिसाल फैलढाणा) यह लोहे की रॉड से किये गए हमले में मरने वाले चाचा ससुर का नाम है. करण मोहन पंजाबी (27, हरिसाल फैलढाणा) यह हत्यारे दामाद का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चाचा ससुर राजेश गिरी और दामाद करण पंजाबी एक ही परिसर में रहते है. करण ने राजेश गिरी को कुछ रुपए उधार दिये थे. मगर राजेश रुपए देने का नाम नहीं ले रहा था. इस वजह से करण उसके पत्नी से कहता था कि तेरे चाचा से रुपए लेकर आ. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ करते थे और करण उसकी पत्नी को धमकी देते हुए कहता था कि, एक ना एक दिन तेरे चाचा के परिवार के किसी सदस्य की वह हत्या जरुर करेगा. इसी तरह कल रात 10.30 बजे करण पंजाबी और उसके पत्नी के बीच विवाद हुआ. करण ने गुस्से में लोहे की रॉड उठाई और सीधे राजेश गिरी के घर पहुंचा. इस समय राजेश गिरी आंगण में सो रहा था. करण ने सोते हुए राजेश पर लोहे की रॉड से पैर से लेकर सिर तक कई वार किये. बुरी तरह से घायल करने के बाद करण वहां से भाग गया. इसके बाद गांववालों ने एम्बुलेंस के सहारे धारणी उपजिला अस्पताल पहूंचाने का प्रयास किया, परंतु धारणी से दो किलोमीटर दूर बासपानी में ही उसकी मौत हो गई. धारणी उपजिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद राजेश गिरी को मृत घोषित किया. दूसरी तरफ आरोपी करण पंजाबी हत्या के बाद सीधे घर गया और खुन से लतपत कपडे उतारकर दूसरे कपडे पहना और इसके बाद भाग गया. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की. रात 2 बजे आरोपी करण हरिसाल के महाराष्ट्र बैंक के पीछे छिपा हुआ था. पुलिस ने घेराव डालकर करण पंजाबी को गिरफ्तार कर लिया है.