अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोनू, तेरा मुझपर भरोसा नहीं क्या?

उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस पर कसा तंज

मुंबई/दि.21 – गत रोज एक मीडिया संस्था के पुरस्कार वितरण समारोह में खुले साक्षात्कार के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा नेता शरद पवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बिलकुल भी भरोसे के लायक नहीं बताया था. जिसे लेकर आज विधान भवन में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘सोनू का हम पर भरोसा नहीं रहा, तो सोनू ने किसी और को नजदिक कर लिया.’
इस समय मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि, इससे पहले जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब एक गाना बडा फेमस हुआ था कि, ‘सोनू, तुझे मुझपर भरोसा नहीं क्या?’ लगभग वैसा ही मामला खुद देवेंद्र फडणवीस के साथ भी है. जिन्हें अपने पुराने सहयोगी पर भरोसा नहीं रहा, तो उन्होंने नए सहयोगी के साथ घर बसा लिया.
इसके साथ ही इस समय राज्य में औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे हंगामे का निषेध करते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, सत्ता पक्ष द्वारा खुद को मिले अवसर का फायदा उठाने की बजाए बिना वजह के मुद्दों को तूल दिया जा रहा है. जिससे राज्य का शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण भी खराब हो रहा हैं.

 

Back to top button