कोल्हापुर/ दि.30– अखबार विक्र्रेताओं के लिए स्वतंत्र कल्याणकारी मंडल स्थापना करने के संदर्भ में जल्द ही मुंबई मंत्रालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा और स्वतंत्र कल्याणकारी मंडल स्थापित किए जाने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसा आश्वासन राज्य के कामगार मंत्री हसन मुश्रिफ ने दिया. उनसे महाराष्ट्र राज्य अखबार विक्रेता संगठना के सलाहगार शिवबोंड खोत, संगठना के प्रदेश सचिव रघुनाथ कांबले, उपाध्यक्ष विकास सूर्यवंशी के नेतृत्व में संगठना के पश्चिम महाराष्ट्र विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और स्वतंत्र कल्याणकारी मंडल की स्थापना को लेकर निवेदन दिया.
अखबार विक्रेताओं के लिए काम करने वाले महाराष्ट्र राज्य अखबार विक्रेता संगठना एकमेव संगठना हैं. संगठना व्दारा पिछले 15 सालों से अखबार विक्रेता कल्याणकारी मंडल की स्थापना किए जाने के लिए प्रयास शुरु किया गया है. संगठना व्दारा अनेको बार शासन को निवेदन दिए गए. आंदोलन भी किए गए किंतु इस संदर्भ में शासन व्दारा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया. साल 2013 में कामगार मंत्री व्दारा कल्याणकारी मंडल के संदर्भ में आश्वासन दिया गया था और प्रयास भी किए गए थे. किंतु अब तक निर्णय नहीं हो सका.
राज्यभर में 4 लाख अखबार विक्रेता काम कर रहे हैं. सभी अखबार विक्रेताओं को न्याय दिया जाए ऐसा आग्रह प्रतिनिधि मंडल व्दारा कामगार मंत्री हसन मुुश्रिफ से किया गया. जिसमें हसन मुश्रिफ ने कहा कि, महामंडल के लिए निधी उपलब्ध करवाए जाने पर सेस इस पर लगाए यह निश्चित करना होगा जिसके लिए जल्द ही मुंबई मंत्रालय बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा. इस समय साहयक कामगार आयुक्त मुंबई की अध्यक्षता में गठित अभ्यास समिति के संदर्भ मेंं जानकारी दी गई और सेस के संदर्भ में उपाय सुझाए गए. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संगठना संचालक अण्णा गुंडे, कोल्हापुर जिला अध्यक्ष किरण वहनगुत्ते, सांगली जिला संगठक सचिन चोपडे, शिवाजी मगदूम (कागल), रवि लाड (कोल्हापुर), शिवानंद रावल (इचलकरंजी), राजेंद्र माली (सातारा), मधुरकर सुतार व विशाल पारिट (कागल) उपस्थित थे.