समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर खरीदेंगे सोयाबीन
डीसीएम फडणवीस का बडा ऐलान
नागपुर/दि.23- उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्वास दिलाया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास को ग्यारंटी मूल्य से अधिक दाम पर खरीदा जाएगा. उन्होंने पीएम मोदी से यह भी अनुरोध किया कि कच्चे खाद्य तेल के आयात शुल्क को और बढाया जाना चाहिए. ताकि किसानों को उनकी उपज का अच्छा रेट मिल सके.
प्रधानमंत्री की उपस्थिती में फडणवीस ने क्षेत्र के किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें मुफ्त बिजली की योजना जारी रहेगी. वर्धा के स्वालंबी मैदान में पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस बोल रहे थे. इसी कार्यक्रम में अमरावती के पीएम मित्र टेक्सटाईल पार्क का शिलान्यास भी पीएम मोदी के हस्ते किया गया. फडणवीस ने कहा कि कपास को अच्छे दाम मिलने का बडा मार्ग प्रशस्त हो गया हैं. इसी अवसर पर आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्रों का भी लोकापर्ण किया गया. अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का शुभारंभ किया गया. 6.5 लाख परिवारों को कौशल्य विकास केंद्र और स्टार्टअप योजनाओं का लाभ मिलने वाला हैं.