धम्म चक्र प्रवर्तन दिन हेतु विशेष ट्रेनें
बडनेरा, धामणगांव, चांदूर में स्टॉपेज
नागपुर/दि.19- मध्य रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड को देखते हुए धम्म चक्र प्रवर्तन दिन उपलक्ष्य नागपुर-मुंबई, पुणे, सोलापुर मार्ग पर विशेष रेल गाडियां चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों को विदर्भ के लगभग सभी स्टेशन सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर में भी स्टॉपेज दिए गए हैं. नागपुर-मुुंबई एलटीटी विशेष ट्रेन नागपुर से 24 अक्तूबर मंगलवार रात 8 बजे छूटेगी. अगले दिन 12 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुुंचेगी. ऐसे ही नागपुर-पुणे ट्रेन मंगलवार 24 अक्तूबर की रात 11 बजे छूटेगी. अगले दिन शाम 6 बजे पुणे पहुंचने से पहले ट्रेन को अजनी, सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा सभी स्टेशन से स्टॉपेज लेते हुए गुजरना होगा. 24 अक्तूबर की रात 8.20 बजे सोलापुर-नागपुर सुपरफास्ट विशेष गाडी सोलापुर से रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 1.05 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को कुरुडवाडी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, मकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव, वर्धा में स्टॉपेज रहेंगे. मध्य रेलवे ने बताया कि नागपुर से मुंबई एलटीटी विशेष ट्रेन 25 अक्तूबर बुधवार को दोपहर 3 बजे रवाना होगी. अगले दिन सवेरे 8.15 बजे मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन को भी विदर्भ के सभी प्रमुख स्थानकों पर ठहराव दिए गए हैं.