तेज रफ्तार ट्रक उलटा, चालक की मौके पर मौत

सिंदखेड राजा-मेहकर महामार्ग पर हुआ हादसा

बुलढाणा/दि.16 – जालना से मेहकर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक उलट जाने की वजह से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा 15 जनवरी को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय महामार्ग पर राजूरी बु. गांव के पास घटित हुआ. मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त हरी ओम शर्मा (52, लटेरी, मध्य प्रदेश) बताया गया है, जो अपने ट्रक क्रमांक आरजे-11/जीसी-1190 में सीसा लादकर जालना से मेहकर की ओर जा रहा था.

Back to top button