तेज रफ्तार वाहन पुल से नीचे नदी में गिरा, दो की मौत, एक घायल
पंजाब के व्यापारी इनोवा में सवार होकर जा रहे थे नागपुर
यवतमाल/दि.15 – समिपस्थ कलंब से 12 किमी की दूरी पर स्थित यवतमाल-वर्धा जिले की सीमा पर वर्धा नदी के पास वर्धा नदी की पुलिया से तेज रफ्तार कार सीधे नीचे नदी में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ. यह हादसा बुधवार की शाम घटित हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के व्यापारी अपनी इनोवा कार में सवार होकर नागपुर की ओर जा रहे थे और उनकी तेज रफ्तार कार बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. मृतकों की शिनाख्त सुशिल शिवाजी जगताप (40, लुधियाना) व हेमंत ठोंबरे (41, लुधियाना) बताये गये है. साथ ही इस हादसे में कुशलसिंह रेसपालसिंह (57) नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज हेतु यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि, कार में सवार तीनों लोग मित्र रहने के साथ ही पकडे के व्यापारी भी है. जो अपनी इनोवा कार पीबी-23/क्यू-9456 में सवार होकर जलगांव से किसी काम के चलते यवतमाल आये थे और बुधवार की शाम यवतमाल से नागपुर जाने हेतु निकले. लेकिन वर्धा जिले में शिरपुर के निकट वर्धा नदी के पुल पर एक ट्रक को ओवरटेक करते समय चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार पुल से सीधे नदी के सूखे पात्र में जा गिरी. जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कार में सवार तीसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए उनके रिश्तेदारों को सूचना दी.