अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सडक पर दौडती एसटी बस में लगी आग

चालक व वाहक की सतर्कता से टला अनर्थ

* लोहारा तहसील की घटना
लोहारा /दि. 14- समिपस्थ लोकमंगल कारखाने के पास सडक पर दौडती एसटी बस को अचानक ही आग लग गई. इस बात की ओर ध्यान जाते ही बस के चालक व वाहक ने बस को तुरंत रोककर बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा. जिसके चलते संभावित अनर्थ टल गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तुलजापुर डिपो की बस क्रमांक एमएच-20/बीएल/2092 बसवकल्याण से रवाना होकर तुलजापुर जाने हेतु आज सुबह रवाना हुई और सुबह 9 बजे के आसपास लोहारा तहसील के लोकमंगल कारखाने के पास पहुंची. जहां स्टॉप पर कुछ यात्री उतरे और कुछ शालेय विद्यार्थी स्कूल जाने हेतु बस में सवार हुए. अभी यह बस थोडी ही आगे बढी थी कि, बस के इंजिन से अचानक ही आग की लपटे उठती दिखाई दी. इस बात की ओर ध्यान जाते ही बस के चालक व वाहक ने सभी यात्रियों को तुरंत ही बस से नीचे उतारा तब तक पूरी बस में धुआं भर चुका था. इस समय पास ही स्थित लोकमंगल कारखाने के दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचते हुए इस आग पर काबू पाया. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई. मामले की जांच जारी है.

Back to top button