दुपहिया से गिरी महिला को एसटी बस ने कुचला
महिला की मौके पर ही मौत, ढोणी गांव की घटना
वाशिम /दि.31- समिपस्थ मानोरा तहसील अंतर्गत रोहणा गांव से पारवा (तह. पुसद, जि. यवतमाल) की ओर दुपहिया से जा रही एक महिला अपने दुपहिया वाहन से नीचे गिर पडी. जिसमें उसे हलकी-फूलकी चोटे ही आयी थी. लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रही एसटी बस ने उक्त महिला को कुचल दिया. जिसकी वजह से उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना 30 मई को मंगरुलपीर तहसील में ढोणी गांव के निकट घटित हुइ.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंदा गणेश गोडे (50) नामक महिला अपने बेटे के साथ दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-29/बीएक्स-9245 पर सवार होकर पारवा गांव में आयोजित दशक्रिया के कार्यक्रम में शामिल हेतु जा जा रही थी, तभी ढोणी गांव के निकट उक्त महिला दुपहिया वाहन से अचानक ही नीचे गिर पडी और इसके पहले कि, वह संभल पायी, वहां से गुजर रही मंगरुलपीर डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच-40/एन-9129 का पहिया उस महिला के शरीर के उपर से गुजर गया. जिसके चलते बस के नीचे कुचले जाने की वजह से मंदा गोडे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसेगांव पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.