एसटी बस चालक ने की कर्तव्यपूर्ति, उपरांत त्यागे प्राण
सोलापुर से हिंगोली पहुंचाई बस
हिंगोली/दि.6- सोलापुर से यात्रियों को लेकर हिंगोली आ रहे राज्य परिवहन निगम के बस चालक की तबीयत बीच रास्ते नासाज हो गई. गंगाखेड में उपचार करवाकर इस चालक ने यात्रियों को सही सलामत हिंगोली लाया. बसस्थानक पर पहुंचने के बाद विश्रांती कक्ष में प्राण छोड दिए. उसका नाम सुरेश सदाशिव सलामे (55) है. वह 25 वर्षो से हिंगोली र्डिपो में कार्यरत है. मूल रुप से यवतमाल जिले के सलामे कुछ वर्षो से हिंगोली में रह रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सलामे गुुरुवार दोपहर सोलापुर-हिंगोली बस लेकर रवाना हुए. उन्हें गंगाखेेड पहुंचने से पहले कुछ नासाज लगा. वहां अस्पताल जाकर प्राथमिक उपचार करवाया. फिर वे बस लेकर हिंगोली की ओर निकले. रात्रि 10.15 बजे उन्होंने बस यहां पहुंचा दी. फिर तबीयत खराब हुई. कर्मचार विश्रांती कक्ष में जाकर सो गए. आज सुबह कुछ कर्मचारी साफसफाई के लिए गए तब चालक सलामे उन्हें मृतावस्था में दिखाई दिए. डेपो प्रमुख थोरबोले, यातायात नियंत्रक एफ.एम. शेख, कर्मचारी मुकेश ठोंबरे, पुलिस निरीक्षक विकास पाटिल, एएसआई महादेव मांजरमकर, जमादार संजय मार्के, अशोक धामणे के दल ने घटनास्थल को भेंट दी. उनका पार्थिव पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया.