अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

खाई में गिरने से बची एसटी बस

50 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

यवतमाल/दि.4 – समिपस्थ महागांव-उमरखेड मार्ग पर नांदगव्हाण घाट से गुजर रही राज्य परिवहन निगम की एसटी बस को आज सुबह पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर घाट में स्थित गहरी खाई की ओर बढ गई. लेकिनबस के चालक द्वारा दिखाई गई समय सूचकता के चलते यह बस खाई में नीचे गिरने से बच गई. जिसकी वजह से बस में सवार 50 यात्री बाल-बाल बच गये. वहीं इस हादसे के बाद जेसीबी मशीन के जरिए इस बस को आधार दिया गया और इसी दौरान सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक नांदेड जिले के हदगांव डिपो से रापनि बस क्रमांक एमएच-20/बीएल-1605 आज सुबह 50 यात्रियों को लेकर नागपुर जाने हेतु निकली थी. जिसे नांदगव्हाण घाट में पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी. इस समय घाट में सडक किनारे बने सिमेंट की सुरक्षा दीवार में अटक जाने और बस के चालक द्वारा समय सूचकता दिखाने के चलते संभावित अनर्थ टल गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस रास्ते पर नांदगव्हाण गांव का निर्माणाधीन पुल पर आये दिन सडक हादसे घटित हो रहे है. दो दिन पहले ही इस स्थान पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई थी और विगत चार दिनों के दौरान यह इसी स्थान पर घटित हुआ तीसरा हादसा है.

Related Articles

Back to top button