लुम्बिनी विहार में ग्रंथ पठन की शुरूआत
चांदुर रेल्वे/ दि. 14– आषाढ पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा दौरान वर्षावास निमित्त चांदुर रेल्वे शहर के मिलिंद नगर में लुम्बिनी बुध्द विहार में ग्रंथ पठन की शुरूआत हुई. आषाढ पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा इस दौरान होनेवाला वर्षावास निमित्त चांदुर रेल्वे शहर के मिलिंद नगर में लुम्बिनी बुध्द विहार में ग्रंथ पठन की शुरूआत की गई.
इस अवसर पर ग्रंथ पठन के रूप में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर लिखित बुध्द और उसका धम्म गंथ का पठन होगा. यह ग्रंथ पठन पूर्व नगरसेवक बंडु आठवले करेंगे.
सर्वप्रथम बुध्द वंदना ली गई व महामानव के फोटो का पूजन किया गया. वर्षावास के तीन महिने की कालावधि में बौध्द धम्म का प्रसार और प्रचार करने का भिक्खू संघ में भोजनदान व दान तथा बुध्दधम्म े पर्यटनस्थल पर जाकर धार्मिक ट्रीप का आयोजन किया जाता है.
इस समय पर मातोश्री रमाबाई महिला मंडल की अध्यक्षा तुलसाबाई खवसे ने परित्राण पाठ लेकर वर्षावास यानी क्या बौध्द धम्म में वर्षावास का क्या महत्व है. इस संबंध में मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर संगीता गवई, रेखा वानखडे, कविता नितनवरे, अरूणा आठवले, आशा वानखडे, मनकरणा डेरे अरूणा राउत, ललिता मेश्राम, अरूणा आठवले, अनिता आठवले, शोभा श्रीरामे, सुलोचन आठवले, अंतरा आइवले, वनमाला काले, ममता वानखडे, दीपा गवई, सविता फुलझेेले, सुजाता मकेश्वर, दीक्षा मोकल, वैशाली डोंगरे ग्रंथ पठन में उपस्थित थे.