मुंबई/दि. 9- विधानमंडल का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरु होगा. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उपरांत राज्यपाल का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत होगा. बुधवार 28 फरवरी को वित्त व नियोजन मंत्री अजीत दादा पवार और उनके सहयोगी अगले वित्त वर्ष 2024-25 का अर्थसंकल्प प्रस्तुत करेंगे. अगले दिन बजट पर चर्चा शुरु होगी.
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक गणपत गायकवाड व्दारा शिवसेना नेता पर गोलियां दागने का प्रकरण ताजा है. इसी बीच ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक की फेसबुक लाइव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिससे मराठा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दों सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हमलावर होने के पूरे आसार है. उसी प्रकार शिवसेना के बाद राकांपा का भी कब्जा विभाजीत गट को दिए जाने के विषय सदन में चर्चित रह सकते है.