* 19 अगस्त को है राखी का त्यौहार
मुंबई/दि.7 – राज्य मंत्रिमंडल ने आज मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में जुलाई और अगस्त माह की 1500-1500 की किश्त एक साथ 17 अगस्त को बहनों के खातों में जमा करने का निर्णय किया. दो दिन बाद 19 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्यौहार होने से सीएम एकनाथ शिंदे की तरफ से राज्य की करोडों महिलाओं के लिए गुड न्यूज आयी है. उल्लेखनीय है कि, योजना हेतु अब तक 1 करोड से अधिक आवेदन शासन को प्राप्त हो गये है. उसी प्रकार आवेदन की तिथि भी आगामी 31 अगस्त तक बढा दी गई है.
* भव्य-दिव्य कार्यक्रम होगा
लाडली बहन योजना का पहला हफ्ता देने के निर्णय के साथ 17 अगस्त को राज्य शासन द्वारा भव्य-दिव्य कार्यक्रम लिया जाएगा. कुद लाभार्थियों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक ही मंच से अपने हाथों से पहली किश्त जो कि, 3 हजार रुपए होगी, प्रदान करेंगे. उसी प्रकार प्रत्येक जिले के पालकमंत्री भी ऐसे ही कार्यक्रम अपने-अपने जिला मुख्यालय में लेंगे. शासन को अंदाज है कि, ढाई करोड महिलाओं को 3-3 हजार रुपए 17 अगस्त को दिये जाएंगे. महिलाओं की इस बार रक्षाबंधन जोरदार होने की पूरी संभावना बनी है. लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में रकम सीधे जमा होने की जानकारी मंत्रिमंडल बैठक पश्चात दी गई. यह भी बताया गया कि, 1.40 करोड आवेदन प्राप्त हुए है. प्रलंबित और कुछ त्रुटिया दूर कर सभी आवेदन मंजूर किये जा रहे हैं.