विदर्भ में पांच स्थानों पर बनेंगे अत्याधुनिक संतरा प्रक्रिया केंद्र
राज्य मंत्रिमंडल ने दी निर्णय को मंजूरी
* संतरा उत्पादक किसानों को होगा बडा फायदा
मुंबई /दि.8- राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता के तहत मुंबई स्थित मंत्रालय में आज दोपहर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक मेें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसके तहत संतरा उत्पादन हेतु विख्यात रहने वाले विदर्भ क्षेत्र मेें पांच स्थानों पर आधुनिक संतरा प्रक्रिया केंद्र स्थापित किए जाने को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई. इस निर्णय का विदर्भ क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों को काफी फायदा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य से निर्यात को गतिमान करने हेतु राज्य निर्यात प्रोत्साहन नीति को मंजूरी देते हुए 4,250 करोड रुपए के प्रावधान को भी मान्यता दी है. जिससे सभी किसानों को फायदा होगा.
इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने धनगर समाज की उन्नति हेतु चलाई जाने वाली सभी योजनाओं को प्रभावी तौर से अमल में लाने और योजनाओं का संनियंत्रण करने हेतु समिति गठित करने का निर्णय लिया. साथ ही मंगरुलपीर तहसील के बैरेज को मान्यता प्रदान की गई है. जिसका वाशिम जिले के गांवों को काफी फायदा होगा और 2200 हेक्टेअर से अधिक कृषि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा मेगा वस्त्रोद्योग प्रकल्पों को सामुहिक प्रोत्साहन योजना का लाभ देने हेतु राज्य की वस्त्रोद्योग नीति में संशोधन करने को अनुमति दी गई है. इसके अलावा बारामति में पुलिस श्वान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने और महाराष्ट्र बोवाइन ब्रिडिंग रेगुलेटरी अथॉरेटी स्थापित करने को भी अनुमति दी गई है. साथ ही अनुदानित निजी आयुर्वेद व युनानी महाविद्यालयों में अध्यापकों के पद राज्य चयन आयोग द्वारा भरने और मॉरिशस ने महाराष्ट्र की जानकारी देने वाला पर्यटक केंद्र व बहुउद्देशीय संकुल स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके साथ ही एयर इंडिया के सभी अनर्जित आय व दंड को माफ करते हुए नरिमन प्वॉईंट स्थित एयर इंडिया की इमारत को जल्द ही अपने कब्जे में लेने हेतु आवश्यक कदम उठाने से संबंधित निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया.