अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

प्रदेशाध्यक्ष का दावा, 105 से अधिक सीटें जीतेंगे

भाजपा नेता ने कहा - लाडली बहना और डबल इंजिन सरकार प्रभावी

नागपुर /दि. 21- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि, पार्टी के पिछली बार के 105 विधायकों का आंकडा इस बार पार होगा. उन्होंने कहा कि, एक्झीट पोल के आंकडे को लेकर वे कुछ नहीं कहना चाहते. मतदान का प्रतिशत सर्वत्र बढा है. ऐसे में उन्हें लगता है कि, लाडली बहना योजना और डबल इंजिन सरकार का असर मतदान पर हुआ है. राज्य में महायुति की सरकार बनने का दावा भी भाजपा नेता ने किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए बावनकुले ने कहा कि, जनता महायुति के साथ है. इस बात का मुझे विश्वास है. मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं, महायुति सरकार की व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं, किसानों के बिजली बिल माफ का निर्णय, डबल इंजिन सरकार की जनमानस की भावना आदि बातों से मतदान न केवल बढा बल्कि यह महायुति के पक्ष में होने का दावा बावनकुले ने किया.
भाजपा नेता ने दावा किया कि, जब वोटर उत्साह से बाहर निकलता है तो वह सरकार के पक्ष में और अच्छे कामों के फेवर में वोट करता है. लाडली बहनों ने खूब मतदान किया. किसानों ने मतदान किया. लोगों ने यह सोचकर भी मतदान किया कि, मविआ सत्ता में आयी तो कल्याणकारी योजनाएं बंद पड जाएगी. इसलिए महायुति को वोट दिया गया.
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, लोकसभा में कांग्रेस ने झूठी बाते फैलाई. लोगों को कांग्रेस को सबक सिखाना था. महिलाओं ने काफी मतदान किया. बावनकुले ने दावा किया कि, महायुति की अपेक्षा से बडी विजय होगी. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, महायुति को बहुमत से अधिक सीटें मिलने जा रही है. निर्दलीयों की सरकार स्थापना में मदद न मिली तो भी उन्हें साथ लिया जाएगा. निर्दलीयों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु सदैव सरकार के साथ रहने की परिपाटी है.

Related Articles

Back to top button