अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

फॉरेस्ट डिपो से टेम्पो चुराकर कबाड में बेचा

डेढ माह बाद हुई कार्रवाई

यवतमाल /दि.17- अवैध रुप से मिट्टी का उत्खनन कर उसकी ढुलाई करने वाले टेम्पो को वनविभाग के अधिकारियों ने जब्त करते हुए वनविभाग के डिपो में खडा रखा था. लेकिन विगत 1 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस टेम्पो को चुरा लिया था. पश्चात मामले की जांच करते हुए डेढ माह बाद टेम्पो चुराने वाले आरोपी पकडे गये, जिन्होंने इस टेम्पो को चुराकर महज 60 हजार रुपए में कबाड में बेच डाला था. इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने एक नाबालिग सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मिट्टी का अवैध उत्खनन कर उसकी ढुलाई करने वाले टेम्पो क्रमांक एमएच-27/सी-0520 को वनविभाग ने पकडा था. जिसे कार्रवाई होने तक उमरखेड तहसील अंतर्गत नागापुर रुपाला के वन आगार में रखा गया था. जिसे 1 अप्रैल की आधी रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने चूरा लिया था. फॉरेस्ट डिपो से टेम्पो चुरा लिये जाने की घटना के चलते वनविभाग में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया था. पश्चात इस मामले की जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी गई. स्थानीय अपराध शाखा ने विगत 14 मई की रात देशी कट्टा लेकर घुमने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया था. जिनसे की गई पूछताछ में टेम्पो चोरी की घटना के सुराग मिले. पता चला कि, नागापुर रुपाला में रहने वाले सैय्यद समीर सैय्यद करीम ने फॉरेस्ट डिपो से इस टेम्पो को चुराया था तथा वह इस टेम्पो को शेख सरदार के पास लेकर गया. जिसने नांदेड में रहने वाले शेख करीम शेख पाशा (देगलुर) की कबाड दुकान में जाकर इस टेम्पो को 60 हजार रुपए में बेच दिया था. देशी कट्टा मामले में पकडे गये आरोपी शेख बाजिद शेख सरदार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने सैय्यद समीर सैय्यद करीम को गिरफ्तार किया. जिसने अपने सभी साथिदारों के नाम बताये. जिसके आधार पर पुलिस ने सैय्यद समीर सैय्यद करीम (20), शाहीर खान जावेद खान (19), शेख जुबेर शेख जब्बार (19), मस्तान खान मलंग खान (20), शेख वाजीद शेख उमर (24) तथा एजाज काजी सिराजोद्दीन काजी (36) इन 6 लोगों सहित एक नाबालिग को पकडने में सफलता प्राप्त की. सभी आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button