अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कामठी में अहमदाबाद-हावडा ट्रेन पर पथराव

15 मिनट रोकने पडी एक्सप्रेस

* यात्री घबरा उठे थे
नागपुर/दि. 20 – अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस पर गुरुवार देर रात उपद्रवियों ने पथराव किया. यह घटना नागपुर के पास कामठी स्टेशन के नजदीक घटी. ट्रेन पर पथ्थरबाजी कर उपद्रवी मौके से भाग जाने का समाचार देते हुए सूत्रों ने बताया कि, ट्रेन पर पत्थर चलने से यात्री गण बडे भयभीत हो गए थे. पत्थरबाजी से कई यात्री नींद से जागे.
* सुरक्षा बल ने देखे टूटे कांच
समाचार में बताया गया कि, यात्रियों और ट्रेन के चालक के ध्यान में पत्थरबाजी की बात आते ही कामठी स्टेशन से पहले ट्रेन रोक दी गई. लगभग 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन में सवार रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेन से उतरकर देखा. एसी कोच के कांच टूट गए थे. कुछ यात्रियों को चोटे आने का समाचार है.
* यात्रियों का हंगामा
एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी और एसी कोच के कांच टूट जाने से यात्री पहले तो घबराए. बाद में उन्होंने अन्य यात्रियों को नींद से जगाया. कामठी स्टेशन पर यात्रियों ने थोडी देर हंगामा भी किया. घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई. खबर में कहा गया कि, इतवारी से भी रेलवे सुरक्षा बल का स्टाफ पहुंचा था. देर रात तक आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ जारी थी. घटना से ट्रेन लेट हो गई थी.

Back to top button