अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

जलगांव जामोद में गणेश विसर्जन पर पथराव

कुछ युवक घायल, पुलिस ने संभाली स्थिति

बुलढाणा /दि.18- जिले के जलगांव जामोद शहर में गणेश विसर्जन की शोभायात्रा पर पथराव किये जाने की घटना घटित हुई. यह पत्थरबाजी चौभारा व वायलीवेस परिसर में करीब आधे घंटे तक चलती रही और इस पत्थरबाजी में कुछ युवक भी घायल हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर हालात को संभाला. साथ ही खामगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात भी एसआरपीएफ का दल लेकर जलगांव जामोद पहुंचे.

Back to top button