अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिखर बैंक घोटाले की जांच बंद करें

आर्थिक अपराध शाखा की कोर्ट से गुहार

* अजीत दादा पवार से संबंधित मामला
मुंबई/ दि. 2- उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जिस महाराष्ट्र राज्य शिखर बैंक के 25 हजार करोड के घपले में आरोपी हैंद्ब उसकी जांच बंद करने के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विशेष न्यायालय में आवेदन किया है. विशेष सरकारी वकील राजा ठाकरे ने विशेष न्यायालय में न्यायाधीश राहुल रोकडे के सामने सी समरी अहवाल दाखिल किया. कोर्ट ने अगली सुनवाई 15 मार्च को रखी है. कोर्ट पुलिस का सी समरी रिपोर्ट स्वीकार करना या आरोपपत्र दाखिल करने का निर्णय करेगी.
* क्या हैं सी समरी
गलत जानकारी के आधार पर अपराध दर्ज किया जाता है अथवा अपराध दिवानी स्वरूप का होता है. तब पुलिस सी समरी रिपोर्ट दाखिल करती है. शिखर बैेंक घोटाले में गत 20 जनवरी को पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. पुलिस ने कहा था कि दोबारा जांच करने पर भी कोई सबूत नहीं मिला. इससे पूर्व सितंबर 2020 में भी पुुलिस की क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट ने मंजूर की थी. अक्तूबर 2022 में आर्थिक अपराध शाखा ने कोर्ट से नये सिरे से जांच करने की अनुमति ली थी.

 

Related Articles

Back to top button