नागपुर/दि.12– काम धंधा नहीं, विवाह रुक गया, घर खर्च सहित माता-पिता व भाई बहन की जिम्मेदारी आदि चिंता एसटी भर्ती के 2019 के पात्र उम्मीदवारों को सता रही है. हमें नियुक्ति मिलेगी, ऐसी उम्मीद लिए ढाई वर्षों से जीने के लिए उनका संघर्ष जारी है. लेकिन एसटी महामंडल द्वारा सेवा में समाविष्ट करने के लिए किसी भी प्रकार की हलचल नहीं दिखाई देने से उम्मीदवार हताश हो गए है. नागपुर विभाग सहित राज्य के सभी उम्मीदवारों ने नियुक्ति मिलने के लिए संघर्ष जारी है.
सभी विभागीय कार्यालयों सहित मुंबई मुख्यालय पहुंचने के बावजूद भी उन्हें ठोस आश्वासन अब तक नहीं मिलने उम्मीदवारों में रोष है. कुही तहसील के सिल्ली गांव में रहने वाले आकाश गेडाम (32 वर्ष) नौकरी ढूंढने के लिए नागपुर में रहने आया. माता-पिता व छोटे भाई की जिम्मेदारी उस पर है. स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करते समय राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) ने 2019 में चालक व वाहक (कनिष्ठ) पद के लिए ली गई सरल सेवा भर्ती में वह पात्र ठहराया गया.
लिखित परीक्षा के बाद पुणे में हुई वाहन-चालक जांच, वाहक का प्रशिक्षण, कागज पत्र पड़ताल व वैद्यकीय जांच ऐसे भर्ती के सभी चरणों से जाते हुए नियुक्ति के लिए पात्र ठहराया गया. लेकिन ढाई से तीन वर्ष बीतने के बावजूद उसे नियुक्ति नहीं मिली. एसटी में पात्र ठहराये जाने के कारण कभी भी छोड़कर जा सकता है, इस संभावना से उसे अन्य जगह पर काम नहीं मिल रहा. नौकरी न होने के कारण उसका विवाह नहीं हो रहा. घर किराया व घर खर्च की जिम्मेदारी होने से जीने के लिए उसका संघर्ष शुरु है. ऐसी ही स्थिति नियुक्ति के लिए पात्र ठहराये जाने वाले राज्य के 2700 उम्मीदवारों की व नागपुर विभाग के 190 उम्मीदवारों की है.
2019 पदभर्ती की स्थिति
* महाराष्ट्र से 8022 में से 4500 नियुक्ति के लिए पात्र ठहराये गए.
* 4500 मेें से 1800 उम्मीदवारों को सेवा में समाविष्ट किया गया.
* अब भी राज्य के 2700 उम्मीदवार नियुक्ति की प्रतीक्षा में.
* नागपुर विभाग से 190 उम्मीदवारों को प्रतीक्षा.