
गोंदिया /दि. 28- देवरी थानांतर्गत ग्राम मरामजोब में आज तडके 5.30 बजे पढाई कर रही छात्रा की जलने से मृत्यु हो गई. तडके 4 बजे घटना हुई. झुलसी अवस्था में कक्षा 11 वीं की छात्रा चांदनी किशोर शहारे को अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिर गोंदिया से नागपुर रवाना किया गया. वहां उसकी आज सबेरे मृत्यु हो जाने का समाचार मिल रहा है. ठंड के कारण वह चूल्हे के पास बैठकर अभ्यास कर रही थी. उस समय दुर्घटना हुई.