
* दोनों से 55 हजार का माल जब्त
यवतमाल/ दि. 12- यहां एस के बार के पीछे खुली जगह पर हुई विनोद शंकर शिपलेकर की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों शिवम प्रेमदास राठोड तथा वंश संजय कोटेकर को बंदी बनाया है. दोनों कही आरोपी मात्र 19 वर्ष के हैं. आरोपियों से बाइक सहित 55 हजार का माल जब्त किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने चाकू से विनोद शिपलेकर का काम तमाम कर देने का अपराध कबूल किया है.
तकनीकी बातों पर ध्यान
स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक संतोष मनवर ने बताया कि हत्याकांड की तहकीकात में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी बातों पर लक्ष्य केन्द्रित किया. सीसी टीवी फुटेज की जांच कर घटना के समय मोबाइल हैंडसेट लोकेशन लेने के बाद गुप्त सूचना पर आरोपियों को नेर रोड के येलगुंडा से दबोचा. आरोपी वहां छिपकर बैठे थे. उन्होंने चोरी की मारूति 800 कार एमएच 29 जे-309 से भागकर पुलिस से बचने की कोशिश की थी.
दूसरे की हत्या का प्रयास
आरोपी शिवम और वंश ने पुलिस को बताया कि करण बार से बाहर निकलकर उनका एक व्यक्ति से झगडा हुआ. उसका चाकू से कत्ल का प्रयास आरोपियों ने किया. आगे जाने पर विनोद शिपलेकर से भी झगडा कर उसे चाकू से गोद डाला. यमलोक पहुंचा दिया. यह कार्रवाई सहायक फौजदार योगेश गटलेवार , हवालदार, अजय डोले, विनोद राठोड, प्रशांत हेडाउ, नीलेश राठोड, कविश पालेकर, ऋतुराज मेडवे, दिगंबर पिलावन, आकाश सहारे आदि ने अंजाम दी. एस.पी. कुमार चित्ता और अन्य अधिकारियों ने अपराध शाखा टीम को शाबाशी दी.