अन्य शहरमुख्य समाचार

ट्रक चालक व क्लिनर का ऐसा भी कारनामा

परभारे बेच डाले 5 करोड के डेढ हजार लैपटॉप

* चेन्नई से लैपटॉप की खेप लेकर गुडगांव जाने निकले थे
* बीच रास्ते कर डाली ‘अमानत में खयानत’
* हरियाणा से पकडे गये दोनों आरोपी
* वर्धा पुलिस कर रही मामले की जांच
वर्धा/दि.25– ब्ल्यूडार्ट कंपनी के चेन्नई स्थित वेअर हाउस से 3 हजार 824 लैट टॉप गुडगांव पहुंचाने हेतु ट्रक के जरिये रवाना किये गये थे. लेकिन ट्रक के चालक व क्लिनर ने आपसी मिलीभगत करते हुए वर्धा के तरोडा टोल नाका परिसर में करीब 5 करोड 83 लाख 2 हजार 518 रूपये मूल्य के 1 हजाार 418 लैपटॉप की परभारे बिक्री करते हुए इस रकम की आपस में अफरातफरी कर ली. इस मामले की शिकायत वर्धा जिलांतर्गत वडनेर पुलिस में दर्ज कराई गई है और पुलिस ने मामलें की जांच करते हुए हरियाणा जाकर गुडगांव के हमतग्राम निवासी मोमीन महमूद खान तथा धुलावड तावडू निवासी रॉबीन नवाब खान को अपनी हिरासत में लिया है. जिनके पास से करीब 3 करोड रूपये के माल की रिकवरी भी कर ली गई.
इस संदर्भ में नागपुर के कलमना निवासी अश्फाक मुस्तफा खान द्वारा वडनेर पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया कि, मोमीन व रॉबीन को कंपनी के व्यवस्थापक ने बडे विश्वास के साथ 3 हजार 824 लैपटॉप चेन्नई से गुडगांव ले जाने हेतु सौंपे. लेकिन इन दोनोें ने कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए वर्धा जिले के दरोडा टोल नाका परिसर में अपना ट्रक खडा करते हुए 3 हजार 824 में से 1 हजार 418 लैपटॉप की परभारे बिक्री कर डाली. जिनकी कीमत 5 करोड 43 लाख 2 हजार 518 रूपये बतायी गई है. शिकायत मिलते ही वडनेर पुलिस ने तकनीकी पध्दति से मामले की जांच शुरू की. साथ ही वर्धा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक यशवंत सोलंके ने एक पीएसआई व तीन पुलिस कर्मियों के दल को तुरंत ही हरियाणा के गुडगांव रवाना किया और पुलिस के दल ने गुडगांव पहुंचकर वहां से दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेते हुए उनकी निशांदेही पर 4 करोड रूपये के माल की रिकवरी भी की. वहीं शेष माल की रिकवरी करने के लिए विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है. ‘अमानत में खयानत’ वाला यह मामला सामने आते ही क्षेत्र में अच्छाखासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button