शिरुर के तीन दोस्तों की ऐसी भी शानदार सफलता
एक साथ पढाई कर वकील बने और अब तीनों जज नियुक्त

पुणे/दि.2 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई न्यायाधीश पद की परीक्षा में तीन दोस्तों की दोस्ती को लेकर एक अनोखी यशोगाथा सामने आई है. शिरुर तहसील के एड. शुभम कराले, एड. सागर नलकांडे व एड. अक्षय ताठे इन तीनों दोस्तों ने एक साथ पढाई करते हुए अपनी वकालत शुरु की थी और अब तीनों ही दोस्त महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी पद की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. इसके चलते तीनों दोस्तों का चयन न्यायाधीश के तौर पर हुआ है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिक्रापुर के रहनेवाले एड. शुभम कराले, गुरुंजवाडी के रहनेवाले एड. सागर नलकांडे व कारेगांव के रहनेवाले एड. अक्षय ताठे ने अलग-अलग महाविद्यालयों से एलएलबी की पढाई पूरी करने के बाद सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में एलएलएम हेतु प्रवेश किया और तीनों युवक अपने-अपने गांव से चलकर पुणे पहुंचे. जहां पर तीनों की मुलाकात पुणे जिला व सत्र न्यायालय में हुई. इस समय एड. शुभम कराले ने फौजदारी वकीली करते हुए कई नामांकित मामलों में पीडित व फिर्यादी पक्ष को न्याय दिलवाया. साथ ही एड. सागर नलकांडे व एड. अक्षय ताठे दिवानी न्यायालय में वकील के तौर पर काम कर रहे थे और तीनों ही एक-दूसरे के संपर्क में रहते हुए अपने अनुभव साझा किया करते थे. इस दौरान तीनों ने न्यायाधीश बनने का सपना देखते हुए अपनी वकालत संभालकर चार साल तक नियमित पढाई की और परीक्षा के पास आते ही मोबाइल का कम से कम प्रयोग एवं मुवक्कीलों के साथ जरुरतभर का संपर्क रखते हुए अपनी पढाई पर ध्यान दिया. वर्ष 2023 में एमपीएससी द्वारा ली गई प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी पद की परीक्षा के लिए तीनों ने वरिष्ठ विधिज्ञ एड. गणेश शिरसाठ के मार्गदर्शन में तैयारी की तथा पूर्व व मुख्य परीक्षा में तीनों उत्तीर्ण हुए. जिसके पश्चात लिए गए साक्षात्कारों के बाद घोषित नतीजों में 114 परीक्षार्थियों का न्यायाधीश के तौर पर चयन हुआ. जिसमें शिरुर तहसील से वास्ता रखनेवाले तीनों वकील दोस्तों का भी समावेश है. जो अब राज्य के अलग-अलग न्यायालयों में न्यायदान की जिम्मेदारी निभाएंगे.