रापनि की कबाड बस के इंजन में अचानक स्पार्किंग
80 छात्र व यात्री बाल-बाल बचे
* विरूल से अमरावती की ओर जा रही थी बस
* बडा हादसा टला
धामणगांव रेलवे/दि.21- रापनि की कई बसें कबाड अवस्था में है. कबाड बसों में सफर कर रहे यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पडता है. वर्तमान में गांवों में कबाड बसें दौड रही है. एसटी बसें अक्सर खड़ी सड़क पर फंसी हुई देखी जाती हैं, वहीं गुरुवार शाम को विरुल के रास्ते चलने वाली अमरावती बस के इंजन में स्पार्किंग होने से बस बंद पड गई. जिसके कारण इस मार्ग पर छात्रों को फंसना पड़ा. करीब 80 यात्री इस बस में सफर कर रहे थे. इनमें ज्यादातर शालेय व महाविद्यालयीन छात्रों का समावेश था. मौजद लोगों तथा ड्राइवर व कंडक्टर की सतर्कता से बडा हादसा टला.
चांदुर रेल्वे डिपो की बसें कबाड होने से कई बार इंजन लॉक, स्टीयरिंग लॉक, तेल रिसाव जैसे विभिन्न कारणों से बसें सड़क पर रुक जाती हैं. इसी बीच गुरुवार की शाम पौने छह बजे के करीब धामनगांव बस स्टेशन से विरूल मार्ग से एमएच-40 वाई 5784 क्रमांक की बस लगभग 80 छात्रों और यात्रियों को लेकर शहर से निकली. आदर्श महाविद्यालय तक जा रही इस बस के इंजन में अचानक स्पार्किंग होते लोगों ने देखा. जब बस की इंजन से धुवां निकलने लगा तब दौडती बस कुछ दूरी पर जाकर रुक गई. इसी बीच नागरिक दौड़कर बस के पास पहुंचे तो बस का करंट गायब होने से बस अचानक रुक गई. बस ड्राइवर चंद्रशेखर टेकाम ने बताया कि जैसे ही बस के इंजन से धुवां निकलते दिखा तब कंडक्टर सुभाष जिरापुरे ने तुरंत बस में बैठे ग्रामीण इलाकों के करीब 80 छात्रों को बाहर निकाला. उपस्थित लोगों ने अचानक हुई इस घटना में बड़ा हादसा टलने की बात कही. इस बीच स्कूली छात्र-छात्राओं व यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करवाई गई. एमएच 40 वाई 5935 बस को घटनास्थल पर बुलाया गया और आगे बढ़ाया गया. रापनि की कबाड बसों की अवस्था कब सुधरेगी? यह सवाल यात्री कर रहे है.