बारामती/दि. 4 – प्रदेश और देश की निगाहें जिस सीट पर लगी थी ऐसी बारामती लोकसभा में राकांपा शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले ने बाजी मार ली. अंतिम सूचना मिलने तक सुले ने अपनी भाभी और महायुति प्रत्याशी सुनेत्रा पवार पर 43371 वोटो से अजेय बढत प्राप्त कर ली थी.
बीड में भाजपा की पंकजा मुंडे समाचार लिखे जाने तक केवल 22635 वोटो से आगे थी. उनके प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार एनसीपी शरद पवार के बजरंग सोनवणे है. यह प्रतिष्ठापूर्ण सीट थी. पंकजा मुंडे स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी है जो मोदी की पहली सरकार में मंत्री बने थे. पिछली बार पंकजा की बहन डॉ. प्रितम मुंडे यहां से उम्मीदवार थी.