सुनेत्रा पवार पहुंची शरद पवार से मिलने
पुणे के मोतीबाग में भेंट को लेकर अटकलें
पुणे/ दि. 16- सोमवार को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री छगन भुजबल द्बारा शरद पवार से उनके निवास सिल्वर ओक पर जाकर मुलाकात करने के बाद मंगलवार को सांसद सुनेत्रा पवार ने बडे पवार से यहां मोतीबाग निवास पर मुलाकात की. जिससे नाना प्रकार की अटकले राजनीतिक हलकों में प्रारंभ हो गई है. सुनेत्रा पवार ने लोकसभा चुनाव में शरद पवार की सुपुत्री सुप्रिया सुले को बारामती क्षेत्र में हराने का प्रयत्न किया था. चुनाव नतीजों पश्चात सुनेत्रा पवार की मोतीबाघ में पहली भेट हेैं. घंटाभर वे मोतीबाग में रहने की जानकारी रिपोर्टस में दी गई.
* क्या हुई चर्चा
खबरों में बताया गया कि इस भेंट दौरान सुप्रिया सुले भी मोतीबाग में मौजूद थी. सुनेत्रा पवार और पवार पिता-पुत्री के बीच क्या चर्चा हुई, यह बताया नहीं गया. इसे लेकर कोरे कयास शुरू हैं. नाना प्रकार की संंभावनाएं बताई जा रही हैं.
राकांपा में पिछले वर्ष विभाजन के बाद डीसीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का शरद पवार से इस प्रकार मिलना कई प्रकार के राजनीतिक कयासों को जन्म दे रहा है. पूरे प्रदेश में सोमवार को भुजबल और मंगलवार को सुनेत्रा पवार का शरद पवार से मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.