* एमएसएमई के लिए 45 दिन में पेमेंट
दिल्ली/ दि. 16.-कंफीडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एमएसएमई के लिए 45 दिनों में भुगतान हेतु आयकर की धारा 43 बी (एच) को स्थगित करने का आग्रह पत्र लिखकर किया हैं. भरतिया और कैट के अन्य पदाधिकारियों ने नेतागणों से भी मुलाकात की. इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. विषय के बारे में सभी पक्षों और चिंताओं से अवगत कराया.
भरतिया ने कहा कि छोटे- छोटे व्यापारियों से बडी कंपनी वाले माल नहीं लेंगे तो बहुत नुकसान होगा. बाजार में कई व्यवसाय ऐसे हैं जहां लंबी उधारी चलती है. इस प्रकार का व्यापार बंद हो सकता है. गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी कैट प्रतिनिधि ने भेंट की. नेतागणों ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना. भरतियां ने देशभर के व्यापारी संगठनों से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ईमेल भेजने की अपील की है. उनसे इस कानून को एक साल के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया है. भरतियां ने मेल की एक कॉपी कैट कार्यालय में भेजने कहा है.