राज्य के चार जिलो में दिखे संदिग्ध ड्रोन, मचा हडकंप
बुलढाणा, परभणी, हिंगोली व जालना जिलो का प्रशासन अलर्ट मोड पर

मुंबई/दि.10 – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरु किए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते इस समय भारत व पाकिस्तान के बीच अच्छा-खासा तनाव चल रहा है तथा दोनों ओर से गोलीबारी व हवाई हमले शुरु करने के साथ ही गुरुवार की रात से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले करने शुरु किए गए है. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन मार गिराए. वहीं अब महाराष्ट्र में बुलढाणा, हिंगोली, परभणी व जालना जिलो में भी आसमान पर ड्रोनसद़ृश्य वस्तु मंडराती दिखी. जिसके चलते संबंधित जिलो के नागरिकों में अच्छा-खासा भय वाला वातावरण बन गया. वहीं इस घटना के चलते संबंधित जिलो के प्रशासन द्वारा अलर्ट मोड पर आते हुए जांच करनी शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक परभणी जिले की सेलू व गंगाखेड, बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा, जालना जिले के मंठा, घनसावंगी व परतूर तथा हिंगोली जिले के कई इलाको में आसमान से एक कतार में उडती हुई कई ड्रोनसद़ृश्य वस्तुएं दिखाई दी. जिसकी ओर ध्यान जाते ही सभी संबंधित परिसरों में कौतुहल के साथ ही डर की लहर व्याप्त हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित जिलो के प्रशासन व पुलिस विभाग में नागरिकों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया. साथ ही आसमान में दिखाई दी ड्रोनसद़ृश्य वस्तुओं की खोजबीन करनी शुरु की.