नागपुर में भी बनेगा ताज होटल
सीएम फडणवीस के निवेदन पर ताज ग्रुप की घोषणा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/deva-l.jpg?x10455)
नागपुर/दि. 10 – राज्य की उपराजधानी नागपुर में अब ताब ग्रुप की बहुत जल्द एंट्री होनेवाली है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नागपुर में ताज ग्रुप का होटल होना चाहिए, इस आशय की इच्छा जताए जाते ही ताज ग्रुप ने महज एक मिनट के भीतर ही नागपुर में ताज होटल शुरु करने की घोषणा भी कर डाली. जिसके चलते अब नागपुर में जल्द ही ताज होटल उपलब्ध होगा.
बता दे कि, ताज ग्रुप द्वारा मुंबई के बांद्रा परिसर में एक नए होटल का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बांद्रा परिसर में बेहद सुंदर होटल शुरु करने को लेकर ताज ग्रुप के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, इस होटल की प्लानिंग व डिजाईन के चलते मुंबई की सुंदरता में और भी निखार आएगा. ऐसे में दिवंगत उद्योजक रतन टाटा के दिल के बेहद करीब रहनेवाले इस होटल के निर्माण में आनेवाली समस्याओं को दूर करने हेतु सरकार हरसंभव प्रयास करेगी. साथ ही सीएम फडणवीस ने नागपुर में ताज ग्रुप का होटल नहीं रहने को लेकर खेद जताते हुए कहा कि, नागपुर में भी ताज ग्रुप ने आलिशान होटल शुरु करना चाहिए. जिसके बाद एक मिनट के भीतर ही ताज ग्रुप प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसी कार्यक्रम के दौरान घोषणा कर डाली कि, ताज ग्रुप द्वारा बहुत जल्द नागपुर में भी ताज होटल की स्थापना की जाएगी.